
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी के पर्व पर आयोजन समिति द्वारा 30 मार्च 2024 दिन- शनिवार को पिसौद मोंगरा चौंक से बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पीथमपुर तक “भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात” समय- दोपहर 3 बजे से बाजे- गाजे, नृत्य समूह, आकर्षक झांकियों के साथ धुमधाम से निकाली जाएगी।

जिसके मुख्य अतिथि ओंकार सिंह गहलौत होंगे। उक्त धार्मिक आयोजन में जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में भक्तगण, श्रद्धालु गण शामिल होंगे। शामिल होने वाले भक्तों के लिए दोपहर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।
धार्मिक आयोजन को सफल बनाने तथा अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनने की अपील दिलीप साहू, चंदन धीवर, हीरालाल पात्रे, देवेन्द्र धीवर ने की है।