
संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
जांजगीर चाम्पा जिले के शिव भक्तों एवं पिसौद के भक्तगणों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी के पावन पर्व पर 12 मार्च 2023 दिन- रविवार को दोपहर 1 बजे, स्थान- मोंगरा चौंक पिसौद से बाजे- गाजे, नृत्य समुह सहित आकर्षक झांकियों के साथ
नाथों के नाथ बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पिथमपुर तक भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात धुमधाम से निकाली जायेगी। जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष यदु जी एवं अध्यक्षता ओंकार सिंह गहलौत जी सहित जिले के विभिन्न ब्लाकों से श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। शामिल होने वाले भक्त गणों के लिए प्रसाद की ब्यवस्था पिसौद में रखी गई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए द्वारिका प्रसाद साहू, चंदन धीवर, ईश्वर साहू, दिलीप साहू, सतीश राठौर, धनाराम साहू, देवनारायण साहू, नीरज कुम्भकार, हीरालाल पात्रे, शिव कुमार विजय, श्रीमती लक्ष्मी महंत जुटे हुए हैं। दिलीप साहू ने श्रद्धालु गणों से अपील की है कि शिव भक्त गण कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में अपने ईष्ट मित्रों सहित शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनें।
🙏🙏भवदीय🙏🙏
दिलीप साहू
जिला- जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)