


जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक पहाड़ी कोरवा ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया है , वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
इस संबंध में चौकी पंडरा पाठ से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज बीती देर रात की है ग्राम चुंदापाठ निवासी ललित राम कोरवा ने शराब के नशे में बीती रात अपनी पत्नी से विवाद किया उसी दौरान उपद्रवी पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी पान वती बाई (35) को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, तथा शव के पंचनामा पोस्टमार्डम की तैयारी की जा रही है ।
पहाड़ी कोरवा समुदाय से हत्या की बात करें पिछले 2 महीने में अब तक 3 हत्याएं हो चुकी है अभी हाल ही में कामा रीमा पंचायत में 2 दिन के अंतराल में दो हत्याएं हुई थीं । और आज देर रात यह तीसरी घटना है ।