

१४_१६ जून बाबा धाम में अखंड रामायण का होगा आयोजन… चितरंजय पटेल
पंडरिया कानन अवस्थित बैगिन दाई चौरा में विराजित पंचमुखी हनुमान की संध्या आरती में उच्च न्यायालय

अधिवक्ता चितरंजय पटेल अपने साथियों सहित शामिल हुए। विदित हो कि छीता पडरिया के भूलन जंगल में बैगिन बैगा चौरा के पास विराजित पंचमुखी हनुमान के साथ बाबा धर्मराज की तपस्थली लोगों के आस्था केंद्र बना हुआ है तथा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार श्रद्धालु बड़ी संख्या पहुंचकर बाबा का साक्षात्कार कर अपनी समस्याओं का समाधान पाते हैं तथा दिनप्रतिदिन पडरिया धाम लोगों के श्रद्धा केंद्र के रूप में प्रसिद्धि हासिल कर रहा है। आज संध्या आरती के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ बाबा की इच्छानुसार १४१६ जून २०२५ को पडरिया धाम में अखंड रामायण आयोजित करने हेतु सहमति प्रदान किया है।
इस संबंध में ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल के संचालक दुलीचंद साहू ने बताया कि शीघ्र ही आयोजन के संबंध में ग्रामवासियों के साथ बैठकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल, दुलीचंद साहू, मनोज यादव, सोनू, लक्ष्मी आदि के साथ श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।