होलिंका दहन के रात्रि तलवार बाजी करने वाले युवक पर अब पंचायत की होगी कार्यवाही
गाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया तथा आज तक समाज मे नहीं हुआ है खात खवाई , समाज को भी गुमराह किया साथ ही साथ पीड़ितो को झूठी केसः मे फ़साने रची षणयंत्र,
समस्या आई सामने तो समाज का दरवाजा खटखटखया
पंचायत की पहल की हो रही गाव मे सराहना,
बेलादुला / आपको बता दे की सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलादूला मे जहा पर होलिका दहन के रात्रि होलिंका दहन की तैयारी मे लगे युवा साथी, बच्चे के द्वारा की जा रही थी उसी समय ओडेकेरा निवासी आर के फ़ैन्सी स्टोर के संचालक द्वारा आकार होलिका दहन को लेकर विवाद करते हुए तलवार लहराते हुए घटना को अंजाम दिए उसकी बीच बचाव करते हुए अनिकेत सागर तथा आकाश साहू बच गया लेकिन नारायण चंद्रा धारदार तलवार की चपेट मे आ गया लोगो ने नकली तथा मजाक में दिखा रहा है समझ रहा था लेकिन जब मौके पर देखा तो सब हैरान तथा दंग रह रहे देखते ही देखते बात बढ़ गई जिसमे नारायण चंद्रा पिता बुदेश्वर चंद्रा उम्र 20 साल लगभग जो की होलिका दहन के रात्रि के समय 11.00 बजे के आसपास होलिका दहन की तैयारी मे अपने दोस्तों के साथ लगे थे लड़ाई झगड़ा के कारण धारदार तलवार लहराते हुए गले तथा हाथ में गंभीर चोट लग गई जिससे मौके पर लोगो ने 112 की टीम सहित 108 की गाड़ी को सूचना दिया जिसमे अनिकेत सागर, आकाश साहू बच निकले जिसमे नारायण चंद्रा तलवार के चपेट आ गया फिर हाल इलाज कराया गया तथा घटना का विडिओ फोटो सहित अनेक सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वायरल हो रहे है यह पहला मामला है की युवा साथी के साथ किसी धार्मिक त्योहार की तैयारी को लेकर विवाद होते होते तलवार बाजी तक मे आ गया अमूनन इस प्रकार के घटना से गाव मे पूरा दशहत सहित भय का माहौल है
होली के दिन सोशल मीडिया पर तलवार लहराता विडिओ की पुष्टि पंचायत ने किया जिसमे किसी भी प्रकार का कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करने की बात पर केवल तलवार को सबके सामने लाकर जमा करने की बात पर विवाद इतना गहरा गया की अब कानून सहित समाज के सामने ऐक बढ़ी चुनौती बनकर सामने आई है जिसमे घटना के दूसरे दिन थाना जेजेपुर मे रात के समय तलवार को खोजबीन के लिए ग्राम पंचायत सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज द्वारा सबके सहमति से बुलाया गया मामले की शिकायत लिखित मे नहीं होने पर दोनों पक्ष को 108 पर ले जाया गया जैसे ही मामला तूल पकड़ना शुरू किया वैसे ही अपनी पत्नी के द्वारा पीड़ितों के खिलाफ छेड़ छाड़, समेत अन्य प्रकार के झूठे केस ले फसा देने की आवेदन दिया जा रहा था जिससे परेशानी बढ़ रही थी मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन फानन मे राजी नामा कराया गया तब मामला शांत हुआ
इधर तलवार लहराता युवक ने समाज मे लगाई गोहार
आपको बता दे की विगत काई सालों से जब से राकेश कुमार अपने गाव से बेलादुला आया हुया है तब से समाज के लोगों को की सामाजिक बैठकों मे मिल मिलाप कर समाज मे खाना खिलाने की बात स्वीकार किया था लेकिन समाज को गुमराह करते हुए आज तक समाज मे आना जाना खाना पीना चल रहा था लेकिन अपने द्वारा किया गए वायदे को की समाज के लोगों को सामूहिक भोजन की बात पर सिर्फ गुमराह कर रहे थे समाज कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन जैसे ही होलिका दहन के रात्रि तलवार लहराता मामला आया पूरे गाव ने ऐक राय होकर उसे तीन दिन के भीतर गाव छोड़ जाने की बात पंचायत सहित पूरे गाव वालों के सामने किया था की तीन दिन के भीतर खाली कर दूंगा लेकिन खाली नहीं किया है इधर उसकी हरकतों से पूरे गाव सहित समाज मे दशहत का माहौल है न तलवार जब्त हुई न कारवाही हुई , इधर किया गए वायदे तीन दिन मे गाव छोड़ने का मामला मे लोग गंभीर है की आखिर कब गाव से बाहर हो तो गाव सुख चैन शांति से रात बिताए क्योंकि न तो पुलिस तलवार जब्त किया बल्कि राजीनामा दोनों पक्षों से झूठे केस के फ़साने के कारण हो गया
समाज साहित गाव मे आक्रोश
लोगों का मानना है की आब तक किसी भी समय की बात किया जाए तो किसी भी छोटे मोटे या बड़े मामले मे इस तरह से तलवार लहराना जैसे मामले सामने नहीं आया है न ही किसी भी गाव के लोगों ने किसी भी परिस्थिति मे गाव के लोगों को धमकाने की हिम्मत नहीं की है लेकिन दूसरे गाव से आकार ओ भी ऐक दो साल के भीतर आया है तथा छोटी सी बात पर सीधा तलवार लहराना ओ भी बात नहीं बनी तो झूठे केस मे फ़साने जैसे मामले आने से पूरे गाव मे कॉफी आक्रोश उत्पन्न है इसी बात को लेकर सभी लोग अब सिर्फ वे गाव छोड़ने पर ही राजी है जब तक पूरे गाव का फैसला नहीं हो जाता समाज कुछ नहीं कह सकता पूरे गाव का मानना है की वे गाव छोड़े तब बात बने नही तो आगे खामियाजा भुगतना किसी को भी पढ़ सकता है