

स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश के मतदाताओं में गजब उत्साह का माहौल है। सभी नागरिक अपने क्षेत्र के सुंदर भविष्य निर्माण हेतु अपनी नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में डागा कॉलोनी, बरपाली चौक चांपा निवासियों- रोशन लाल हार्डवेयर स्टोर्स के संचालक ( दादी भक्त ) वयोवृद्ध रोशनलाल अग्रवाल, श्रृंगार सदन के संचालक – राजकुमार अग्रवाल (राजू भैय्या) व रेणुका अग्रवाल, एवं संजय गिफ्ट कॉर्नर के संचालक ( संजय भाई ) अजय स्पोर्ट्स के संचालक अजय ऐरन अग्रवाल ( बिल्लू भाई ) ने वार्ड क्रमांक -24 के पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई, साथ ही नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करते हुए इस उत्सव को सफल बनाएं