चारामा। ब्लाॅक चारामा के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष लिकेश धृतलहरे के नेतृत्व में शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य डॉ.के.के.मरकाम को महाविद्यालय चारामा में खेलकूद अभ्यास प्रारंभ कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष लिकेश धृतलहरे ने बताया कि बस्तर विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में सेक्टर/राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया हेतु महाविद्यालयीन स्तर पर छात्र – छात्राओं को खेलकूद का अभ्यास कराया जाना प्रारंभ हो गया है। लेकिन महाविद्यालय चारामा में खेलकूद के क्षेत्र में अभी तक अग्रिम चयन प्रक्रिया हेतु खेलकूद अभ्यास कराने की कार्रवाई नहीं हो पायी है जिस हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान लिकेश धृतलहरे , ब्लाॅक अध्यक्ष एनएसयूआई चारामा , महेंद्र नायक , प्रदेश महासचिव एनएसयूआई छत्तीसगढ़ , सुधांशु पांडेय , पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कांकेर , भूपेंद्र देवांगन , समीर बंछोर , राहुल सिन्हा , हर्ष सिन्हा , प्रभास डहरे आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।