
सक्ती जिला के जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत डिजिटल पंचायत बेलादुला के मौहरी भदरी निवासी दुलार साय कुर्रे मिलनसार, हँसमुख सबके चहेता उम्र 65 जिसका अस्पताल में इलाज के दौरान आज 21-04-2024 को निधन हो गया है

भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे
शोकाकुल परिवार टेक राम, रोशन, पुनीत
नोट जिन लोगो को अंतिम दर्शन करना है वे परिजन या इष्टमित्र अंतिम दर्शन में शामिल हो सकते हैं अभी देर शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा बेलादुला के चंडी पारा मोहल्ला के लोगों से अपील की मृतक को दागी देने के लिए लकड़ी निकालने की दया करे

