
ग्राम पंचायत बेलादुला के भीम लहरें पिता राम लाल लहरें उम्र 46 साल जिसका की आज 23.02.25 दिन

रविवार को इलाज के दौरान जिल चिकित्सायल जांजगीर में इलाज के दौरान निधन हो गया है कल 24.02.25 को ग्राम पंचायत बेलादुला के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें समाज तथा रिश्तेदारों से अपील इसे ही सूचना समझ कर शामिल हो सकते हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे
शोकाकुल परिवार
धन कुंवर लहरें पत्नी
ईश्वर लहरें, दीपक, सूरज लहरें पुत्र गढ़बो नवा डिजिटल बेलादुला
