चारामा। शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा , जिला – उ.ब.कांकेर ( छ.ग. ) के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए साथ ही एक सच्चे एनसीसी जवान होने का कर्तव्य निभाते हुए जून 2024 के महीने में अलग-अलग सड़क दुघर्टना में घायल हुए 8 लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार कराकर उनकी जान बचाई है। ज्ञात हो कि एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा विगत 7 वर्षों से देते आ रहे हैं। पहली सड़क दुघर्टना की घटना इस प्रकार से है कि 13 जून 2024 की दोपहर 1:30 बजे झमित लाल, पिता पितरु राम, उम्र 42 वर्ष , निवासी – भैसाकन्हार , अपनी पत्नी दुर्गी भेड़िया, उम्र 36 वर्ष के साथ अपने मोटरसाइकिल से धमतरी गए हुए थे। धमतरी से अपने ग्राम भैसाकन्हार पहुंचते – पहुंचते ग्राम चौड़ी के पास मोटरसाइकिल का पहिया फिसल जाने से दोनों सड़क दुघर्टना में घायल हो गए जिन्हें एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा अस्पताल पहुंचा कर उनकी भर्ती करा करके उनका उपचार कराया था। दूसरी सड़क दुघर्टना की घटना इस प्रकार से है कि 16 जून 2024 की शाम 5:30 बजे जैसाकर्रा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर 4 स्कूली बच्चे सड़क दुघर्टना के शिकार हुए थे। जिनमें डोमेन्द पटेल, पिता राजेश्वर पटेल, उम्र 15 वर्ष , अविनाश पटेल , पिता सचिन पटेल , उम्र 14 वर्ष, मनीष पटेल, पिता लालाराम पटेल, उम्र 16 वर्ष , साहिल कुंजाम , पिता कोमल देव कुंजाम, उम्र 16 वर्ष ये सभी ग्राम दरगहन के निवासी हैं। ये चारों दोस्त अपने ग्राम दरगहन से जैसाकर्रा साइकिल से घूमने गए थे तभी जैसाकर्रा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर ठोकर मार दिया जिससे चारों दोस्त सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए। तभी एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने उन चारों दुर्घटनाग्रस्त बच्चों को समय पर रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी। तीसरी सड़क दुघर्टना की घटना इस प्रकार से है कि अरुण राव , पिता स्वर्गीय घनश्याम राव , उम्र 34 वर्ष , निवासी – जगतरा। यह इको कंपनी के चारपहिये वाहन से कोंडागांव गया था वहां से वापस लौटते वक्त जैसाकर्रा के मनोज ढ़ाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चारामा से कांकेर की ओर तेजी से जा रही अशोक लाइनेन कंपनी के एक चारपहिये वाहन ने अरुण राव की गाड़ी को जबरदस्त ठोकर मारी जिससे अरुण राव सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने समय पर रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी। चौथी और अंतिम सड़क दुघर्टना की घटना इस प्रकार से है कि 26 जून 2024 की सुबह 8:30 बजे के तकरीबन एक 23 वर्षीय नवयुवक सड़क दुघर्टना का शिकार हुआ था जिसे एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने अस्पताल पहुंचाया था। जानकारी के अनुसार विरेन्द्र कुमार साहू , पिता पंचम साहू , उम्र 23 वर्ष , निवासी – कोचवाही 26 जून की सुबह अपने बाइक में राड काटने की मशीन को लेकर काम पर जा रहा था तभी ग्राम चौड़ी के पास उसके बाइक से राड काटने की मशीन का बैलेंस बिगड़ जाने से वे सड़क पर गिर पड़े और सड़क दुघर्टना में घायल हुए जिसे एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा अस्पताल पहुंचाया था तथा उनकी भर्ती कराकर मलहम पट्टी आदि में से वा दे कर उनकी मदद की थी। इस प्रकार एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने जून 2024 में अलग-अलग दुर्घटना में घायल हुए लोगों को समय पर रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाते हुए उन सभी की सेवा की। एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हूं कि सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायलों की जान बचाने के लिए ऐन वक्त पर ईश्वर ने मुझे घटना स्थल पर उपस्थित किया नहीं तो मैं लोगों की जान बचाने में असमर्थ रहता। मैं भाग्यशाली हूं कि जून महीने में 8 सड़क दुघर्टना में घायलों की जान मैंने बचाई और ऐसा करते हुए मानवता की मिसाल तो कायम हुई ही है साथ ही मैंने ऐसा पुनित सेवा कार्य करके एक सच्चे एनसीसी जवान होने का कर्तव्य निभाया जिससे एनसीसी इकाई का नाम रोशन हुआ है। एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने आगे कहा कि वे सदैव समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे।