

बेलादुला/जैजैपुर-सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलादुला के मा चण्डी दाई सेवा समिति का बैठक मा चण्डी दाई मंदिर के दरबार में रखा गया था जिसमें संरक्षक शिवनारायण सिदार जी] अध्यक्ष हरिश कुर्रे जी] उपाध्यक्ष अर्जुन चन्द्रा] कोषाध्यक्ष संजय कुर्रे] उपकोषाध्यक्ष बबलू बर्मन] सचिव बिनोद चन्द्रा] सह सचिव हेतराम देवांगन को सर्व सम्मति से बनाया गया है ।
ज्योति कलश जलाने हेतु शुल्क घी/घृत 2151 एवं तेल हेतु 701
हमारे संरक्षक शिवनारायण सिदार जी के पास रसीद 07-09-2025 से 22-09-2025 समय 2-00 बजे तक रसीद कटवा कर पावती जरूर प्राप्त करें ।

नोट-किसी भी प्रकार के पुछताछ के लिये 8085859133] 9691855065] 9977109155 पर सम्पर्क कर सकते है