

ग्राम पंचायत आमाकोनी में ग्राम के पूर्व सरपंच श्री गणेश रावते द्वारा अपना वर्तमान पंचायत कार्यभार नए निर्वाचित सरपंच भाई मनीष कुमार साहू को गणमान्य नागरिकों के समक्ष कार्यभार सौंपा गया। पंचायती राज अधिनियम के तहत यह कार्यकाल आगामी पंचवर्षीय 2025–30 शासन के लिए मान्य होगा। कार्यभार ग्रहण करने पर सरपंच श्री मनीष कुमार साहू को बहुत बहुत बधाई।
