शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा और स्व. की जीडी दीवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई का संयुक्त शिविर का समापन इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि सतीश धार दीवान जी अध्यक्षता चौधरी अरविंद कुमार जी जैन शिक्षण समिति अकलतरा के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि विजय कुमार जी जैन कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा श्री विपिन पांडे प्राचार्य विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा एम.एल. कश्यप प्राचार्य स्वर्गीय दीवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री वी पी साहू विद्यासागर उ माध्यमिक शाला अकलतरा सहयोगी शिक्षिका कुं संतोषी यादव प्रियंका निर्मलकर श्रुति कैवल्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल इंग्ले स्व जी डी दीवान उच्चतर माध्यमिक शाला कटनई, सहयोगी शिक्षिका श्रीमती पुष्पा उइके। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की दीप
प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरण किया गया तथा सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और थाली प्रदान किया गया और नशा मुक्त समाज में युवा के विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और गांव में रैली निकाली गई जिससे लोगों में नशे की प्रवृत्तियों को दूर किया जा सके। मुख्य अतिथि ने बताया गया कि आज की समय में बहुत बुराइयां बढ़ चुकी है छोटे-बड़े सब नशे की आदत बन गई है। इस कार्यक्रम में 85 स्वयं सेवक शामिल हुए थे जिसमें दो कार्यक्रम अधिकारी दो सहयोगी शिक्षिका दो सहयोगी छात्रा5 ग्राम सहयोगी शामिल थे। इस शिविर में छात्रों को 7 दलो में बांटा गया था जिसमें प्रथम दल के दलनायक मुस्कान यादव ,,द्वितीय दल के दलनयिका मोनिका बंजारा ,तीसरे दल के दलनायिक यामिनी, चौथे दल के नायिका श्रुति के कैवतरय पांचवें दल के दल नायक प्रकाश यादव ,छठवें दल के दल नायक कैलाश कश्यप सातवें दल के नायक वासुदेव द्विवेदी थे। इस शिविर के नायक अविनाश भारद्वाज ,शिविर नायिका नीति देवांगन और उप शिविर नायिका प्राची देवांगन,उप शिविर नायक सूरज साहू थे लेखन व समाचार प्रभारी गौरी कुमार निशू यादव खोया पाया विभाग प्रिया कैवतरय। सात दिवसीय विशेष शिविर में सुबह योगाभ्यास लेकर, नाश्ता ,,श्रमदान, भोजन बौद्धिक परिचर्चा टी ब्रेक खेल सर्वधर्म प्रार्थना संस्कृति कार्यक्रम रात्रि का खाना समीक्षा फिर बैठक रात्रि विश्राम तक का कार्यक्रम चलता था इस प्रकार नशा मुक्त समाज की विषय पर अलग-अलग दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को जन जागरूकता करें प्रयास किया गया
विद्यासागर उ माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के द्वारा विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में बनाया गया
शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यासागर उत्तर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के द्वारा युगपुर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन पांडे और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री वि पी. साहू सहयोगी शिक्षिका का संतोषी यादव प्रमोद कुमार चौधरी राजू देवगन अंजलि महंत और उज्जैन सेआये महाराज जी के कर कमल से मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया ।इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिनिधि चंद्रिका कश्यप नरेश कश्यप की मौजूद थे।इस कार्यक्रम में महाराजा जी के द्वारा संगति के बारे में बताया…
ओके
नशा मुक्त समाज और युवा थीम के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर विद्यालयीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा और स्व. की जीडी दीवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई का संयुक्त शिविर का समापन इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि सतीश धार दीवान जी अध्यक्षता चौधरी अरविंद कुमार जी जैन शिक्षण समिति अकलतरा के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि विजय कुमार जी जैन कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा श्री विपिन पांडे प्राचार्य विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा एम.एल. कश्यप प्राचार्य स्वर्गीय दीवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री वी पी साहू विद्यासागर उ माध्यमिक शाला अकलतरा सहयोगी शिक्षिका कुं संतोषी यादव प्रियंका निर्मलकर श्रुति कैवल्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल इंग्ले स्व जी डी दीवान उच्चतर माध्यमिक शाला कटनई, सहयोगी शिक्षिका श्रीमती पुष्पा उइके। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरण किया गया तथा सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और थाली प्रदान किया गया और नशा मुक्त समाज में युवा के विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और गांव में रैली निकाली गई जिससे लोगों में नशे की प्रवृत्तियों को दूर किया जा सके। मुख्य अतिथि ने बताया गया कि आज की समय में बहुत बुराइयां बढ़ चुकी है छोटे-बड़े सब नशे की आदत बन गई है। इस कार्यक्रम में 85 स्वयं सेवक शामिल हुए थे जिसमें दो कार्यक्रम अधिकारी दो सहयोगी शिक्षिका दो सहयोगी छात्रा5 ग्राम सहयोगी शामिल थे। इस शिविर में छात्रों को 7 दलो में बांटा गया था जिसमें प्रथम दल के दलनायक मुस्कान यादव ,,द्वितीय दल के दलनयिका मोनिका बंजारा ,तीसरे दल के दलनायिक यामिनी, चौथे दल के नायिका श्रुति के कैवतरय पांचवें दल के दल नायक प्रकाश यादव ,छठवें दल के दल नायक कैलाश कश्यप सातवें दल के नायक वासुदेव द्विवेदी थे। इस शिविर के नायक अविनाश भारद्वाज ,शिविर नायिका नीति देवांगन और उप शिविर नायिका प्राची देवांगन,उप शिविर नायक सूरज साहू थे लेखन व समाचार प्रभारी गौरी कुमार निशू यादव खोया पाया विभाग प्रिया कैवतरय। सात दिवसीय विशेष शिविर में सुबह योगाभ्यास लेकर, नाश्ता ,,श्रमदान, भोजन बौद्धिक परिचर्चा टी ब्रेक खेल सर्वधर्म प्रार्थना संस्कृति कार्यक्रम रात्रि का खाना समीक्षा फिर बैठक रात्रि विश्राम तक का कार्यक्रम चलता था इस प्रकार नशा मुक्त समाज की विषय पर अलग-अलग दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को जन जागरूकता करें प्रयास किया गया