संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
मामला ग्राम पंचायत करौवाडीह में पदस्थ शिक्षक का कारतूस
मुन्ना भाई शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं होने से हौसले बुलंद
बेलादुला /सरकारी स्कूल का शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का दावा करने छत्तीसगढ़ सरकार लगातार सुधार करने में लगे हुए है गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारा देने वाले हम आपको नवीन जिला सक्ति अंतर्गत जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करोवाडीह में एक ऐसे शिक्षक के नाम से कलंक है जो की कहा जाए तो सिर्फ सरकार को छात्र छात्राएं सहित पालकों के आंखो में धूल झोंक कर अब तक बिना काम किए ही लाखो रुपए का वेतन आहरण कर चुके हैं तथा उनके परिजन को उसके स्थान पर मुन्ना भाई के तर्ज पर बेकायदा स्कूल के पीरियड लगाते देखा जा सकता है जिसके नाम से शिक्षक का नौकरी। है वे कार्यालय पर सिर्फ सोते नजर आते हैं उसके अलावा उसे कोई काम नहीं आता अमूनन यह विगत चार पांच सालो से शिक्षा विभाग के मिली भगत से उच्च अधिकारी के संज्ञान में रहते हुए भी उस शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है बल्कि उसे खुली छूट मिली है कहा जाए तो उसे अपना नाम लिखने के अलावा उसे कुछ भी आता आपको कुछ दिन पहले उसी शिक्षक के बारे से हमारे पब्लिक न्यूज पर दिखाया गया था उसके बाद भी आज तक जिम्मेदार कुंभ करणी नींद में सोए हुए है उसके परिजन जो की 10 पढ़े है वे बेकायदा स्कूल के छात्र छात्राओ को पढ़ाते नजर आते हैं उसकी पत्नी भी ग्राम पंचायत कचदा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं ऐसे शिक्षक के वेतन की भी रिकवरी की जानी चाहिए जिसकी स्वास्थ्य बच्चो को पढ़ाने लिखाने या खुद चलने फिरने के लायक नहीं है या आपने किसी भी परीक्षा पर दूसरे को के स्थान पर परीक्षा देते फर्जी मुन्ना भाई को समाचार में जरूर देखे होंगे तो क्या इस रतन सिंह मरावी के ऊपर उस तरह से मुन्ना भाई शिक्षक की तरह से कार्यवाही नही होना चाहिए या जो 10 पढ़ा लड़का दूसरे के स्थान पर शासकीय स्कूल पर जाकर विगत कई सालो से पढ़ा रहा है ऐसे लोगो पर क्या 420 धोखाधड़ी के तहत कार्यवाही नहीं होनी चाहिए या उसे छूट देनी चाहिए अब देखना है की खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार क्या रुख अपनाने है मामला सक्ती जिला के अंतर्गत विकास खण्ड जैजैपुर का हैं जहां जैजैपुर विकास खण्ड के आने वाले संकुल केंद्र मुरलीडीह के ग्राम पंचायत करौवाडीह में शासकीय प्राथमिक शाला में एक ऐसे सरकारी शिक्षक है जो पिछले लगभग 5 सालो से लगातार स्कूल में ही ड्यूटी के दौरान सोते रहता हैं जिससे बच्चों के भविष्य बर्बाद हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार करौवाडीह के शासकीय प्राथमिक शाला में रतनसिंह मराबी जो कि सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं
बता दें कि पिछले लगभग 5 वर्षों से ये सरकारी शिक्षक ड्यूटी तो आता है लेकिन स्कूल में आने के बाद कार्यालय में सोते रहता है इसकी जानकारी प्रधान पाठक को है लेकिन आज तक इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया है शिक्षक को सोया देखकर मीडिया के संज्ञान में आने पर इसका वीडियो बनाकर खबर दिखाया गया अब देखना होगा की शिक्षा विभाग इस शिक्षक के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं इस खबर को देखने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है उनका कहना है कि पढ़ाने के समय में शिक्षक विद्यालय में सोएंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा
बता दें कि सरकारी विद्यालयों की यही स्थिति है जो अभिभावकों की चिंता का विषय है सरकारी विद्यालयों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण ही निजी विद्यालय फल फूल रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से शिक्षा का स्तर सुधारने में लगे हुए हैं गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दे रहे हैं वहीं हिंदी स्कूलों का स्तर गिरता जा रहा है