जांजगीर-चांपा। नैला चौकी में पदस्थ पांच पुलिस कर्मियों पर 1 लाख 20 हजार रुपए अवैध वसूली करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। जांजगीर के दुर्गेश राठौर ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में यह भी कहा गया है सभी दस्तावेज होने के बावजूद दीपावली के समय पटाखों को जबरन जब्त कर चौकी लाया और उक्त राशि वसूल की।
जांजगीर एसपी से की शिकायत में दुर्गेश राठौर ने कहा है कि दीपावली सीजन में लाइसेंसी पटाखा बिक्री करता है। वह नैतिक ट्रेडर्स बिलासपुर से लाइसेंसी पटाखा लेकर 2 नवंबर को छोटा हाथी वाहन में पटाखा भरकर जीएसटी बिल के साथ बिलासपुर से जांजगीर व्हाया सीपत मार्ग से आ रहा था।
शिकायत में उसने कहा है कि नैला चौकी में पदस्थ जितेश राजपूत, अर्जुन जांगड़े, शैलेन्द्र राठौर सहित अन्य दो के द्वारा पटाखे की जांच की गई। शिकायत में दुर्गेश राठौर ने यह भी कहा है कि बिलासपुर से पटाखा लाने के सभी दस्तावेज दिखाने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने जब्ती करने का हवाला दिया। उसने शिकायत में कहा है कि उससे रुपए की भी मांग की गई, तब उसने अपने कन्हाईबंद के रिश्तेदार रविशंकर राठौर, दुर्गेश राठौर पिता रामकुमार राठौर, हितेश यादव, मनोज राठौर, अमन यादव, रामप्रसाद राठौर, प्रियांशु राठौर, सतीश राठौर सहित अन्य ने पुलिस कर्मियों ने आकर कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया। इससे नाराज होकर पटाखों को जब्ती कर नैला चौकी ले जाने लगे। उसका आरोप है कि पटाखों को छोड़ने के लिए अर्जुन जांगड़े ने 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर दीपावली के बाद पटाखा व वाहन को छोड़ने तथा रिश्तेदारों को जेल भेजने की धमकी दी गई। इससे डरकर उसने सतीश राठौर से 70 हजार रुपए उधार लेकर अर्जुन जांगड़े को दिया और 50 हजार रुपए मनोज राठौर के फोन पे से जितेश राजपूत के बताए फोन पे नंबर पर भेजा गया, जिसका स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ संलग्न की गई है। दुर्गेश राठौर ने एसपी से मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए दिए गए रुपए लौटने की मांग की है।