संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
जरूरतमंद को नही मिल रहा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ
जैजैपुर। सरकार ने इसी उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी। कि प्रत्येक गरीब व पात्र व्यक्तियो के रहने के लिए पक्का आशियाना हो, वहीं गरीब भी यहीं उम्मीद लगाए बैठें हैं।कि उन्हें रहने के लिए सिर पर पक्की छत मिलेगी लेकिन सच तो यह हैं। कि आज भी गरीब व पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं अमीर, प्रभावशाली व अपात्र लोगों की बल्ले बल्ले हो रहीं हैं। आलीशान व बडे बडे मकान, चौपहिया वाहन, गाड़िया हैं तो कोई बडे आदमी हैं, राजनीति से लेकर नगर क्षेत्र के कई प्रभावशाली लोग एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। सभी प्रकार की सुविधाएं इन लोगो के पास होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए गरीब बन गए हैं। मगर गरीब व पात्र व्यक्ति तो अभी भी उक्त योजना में नाम जुड़वाने व लाभ पाने के लिए धोखे ही खा रहें हैं। वहीं नगर पंचायत के प्रशासन व अधिकारियों की मिलीभगत से पात्र व गरीब आवास से वंचित है तो अमीर धन्नासेठ व रसूखदार जमकर मजे लूट रहें हैं। नगर पंचायत जैजैपुर में यह मामला सामने आए है जो पात्रता रखने वाले पीएम आवास से वंचित है, और जो अपात्र है उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।
विदित हो कि नगर पंचायत जैजैपुर के वार्ड क्रमांक 15 में निवासरत मंगलू सतनामी पिता लल्लू सतनामी और उनके परिवार निवास करते है। जोकि एक पक्की ईट की कच्ची दीवाल की आठ बाई आठ की झोपड़ी में मंगलू अपने पत्नी और दो बच्चो के साथ रहने के लिए मजबूर है। जो निहायत ही गरीब होने के कारण अपनी घर नही बना पा रहा है। जिसके लिए मंगलू सतनामी द्वारा जैजैपुर नगर पंचायत में एक नही दो नही बल्कि तीन तीन फार्म प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दे चुका है। लेकिन बेदर्द अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें आवास उपलब्ध नहीं करा रहे है। क्यों की वह गरीब है, और उनके पास देने के लिए पैसा नही है। इसी लिए आज तक मंगलू सतनामी को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। और पात्र होते हुए भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहें है। और कई बहुबली लोग अपात्र होते हुए भी प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ले रहें है।
एक नही बल्कि तीन तीन फार्म जमा किया गया लेकिन फार्म मिला ,एस आर एल एम सेंटर में
नगर पंचायत जैजैपुर निवासी मंगलू सतनामी द्वारा अपने वार्ड 15 के पार्षद बाबूलाल से भी प्रधान मंत्री आवास योजना दिलाने की गुहार लगाया लेकिन वार्ड पार्षद मंगलू सतनामी की एक न सुनी और उस गरीब को आवास दिलाने में कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके लिए पीड़ित मंगलू सतनामी द्वारा नगर पंचायत पहुंचकर लगातार एक नही बल्कि तीन तीन आवास योजना की फार्म नगर पंचायत में जामा किया गया है। लेकिन गरीब और लाचार होने के कारण उनकी आवेदन पर कोई तवज्जो नहीं दिया गया बल्कि नगर पंचायत के कचड़ा यार्ड, एस आर एल एम सेंटर में डाल दिया गया। जिसकी जानकारी मंगलू सतनामी को उनके ही मोहल्ले के लोग जो एस आर एल एम सेंटर में काम करने वालों ने दिया। कि तुझे आवास नही मिलने वाला तेरा फार्म कचड़ा यार्ड में मिला है।
बंधुआ मजदूर है मंगलू, जम्मू कश्मीर से छुड़ाकर लाए थे, जांजगीर
मंगलू सतनामी और उनके परिवार को जम्मू कश्मीर में किसी ठेकेदार द्वारा बंधक बनाकर रख लिया गया था। जिसे शासन ने वर्ष 2018 कोविड के समय में जम्मू कश्मीर से छुड़ाकर जांजगीर चांपा लाया गया था। और नगर सरकार को साफ हिदायत दिया गया था। कि पीड़ित मंगलू सतनामी और उनके परिवार को किसी प्रकार के तकलीफ नहीं होना चाहिए और शासन की योजनाओं का लाभ हर हाल में देने की बात श्रम विभाग द्वारा कहा गया था। लेकिन मंगलू सतनामी को शासन की कोई योजना का लाभ पीड़ित को नही मिल पाया, बड़ी मुस्किल से पीड़ित द्वारा अनेकों बार नगर पंचायत और नवीन जिला सक्ति के चक्कर लगाने के बाद बड़ी मुस्किल से राशन कार्ड बन पाया है। जिससे पीड़ित को राशन मिल रहा है। उनके बाद शासन की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना संबंधित स्वास्थ कार्ड बनाने के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराना था। लेकिन मंगलू सतनामी को शासन व नगर सरकार द्वारा कोई सहयोग नही किया गया।
घर की माली हालत को देखकर मंगलू की पत्नी अपने बच्चों के साथ गई कमाने
बालीवुड की एक गाना है, पैसे की पहचान यहां इंसान की कीमत कोई नही बच के निकल जा इस बस्ती से करता मोहब्बत कोई नही, यह बालीवुड की प्रसिद्ध गाना मंगलू सतनामी पर ठीक बैठता है। गरीब और मुफलिसी की जीवन जी रहे मंगलू सतनामी की सुनने वाला कोई नही है। जिसे अपने मत देकर वार्ड का पार्षद पद पर जिताया है। जिसकी घर पीड़ित के घर से चन्द कदम की दूरी पर है। गरीबी और मुफलिसी के कारण मंगलू सतनामी की मदद नहीं कर पा रहा है। लगातार तीन चार वर्षो से प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया जा रहा है। लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बेरुखी के कारण पीड़ित को आवास योजना का लाभ नही मिल पाया। और ऊपर से घर की माली हालत को देखकर मंगलू की पत्नी अपने दोनो बच्चों को साथ लेकर फिर से कमाने खाने चली गई है।
आप के द्वारा मुझे जानकारी मिल रहा है, कि पात्र हितग्राही को आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है, मैं भी चाहता हूं कि हर गरीब को पीएम आवास योजना का लाभ मिले। मैं कार्यालय में दिखाता हूं कि उनको आज तक आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पाया है। अगला सूची में उनका नाम भेजेंगे
विष्णु प्रसाद गहरवाल
मुख्य नगरपालिका अधिकारी
नगर पंचायत जैजैपुर
मैं कई बार प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दे चुका हूं लेकिन मुझे आज तक आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है। जब भी आवेदन जमा करने जाता हुं तो खर्चा पानी मांगा जाता है, मेरे द्वारा चढ़ावा नही देने के कारण मुझे आज तक आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है।
पीड़ित
मंगलू सतनामी
अध्यक्ष और सीएमओ के मनमानी के कारण पात्र हितग्राहीयो के आवेदन फार्म को निकाल कर कूड़े में फेंक दिया जा रहा है जिसके कारण पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है और अपात्र लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दे रहें है।
उपाध्यक्ष
दिलीप चंद्रा
नगर पंचायत जैजैपुर