आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2), 96, 64(2) (ड) BNS 4, 6, 17, 18 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गया
⏺️ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना चांपा क्षेत्र के नाबालिक बालिका दिनाक 26.09.24 को रात्रि घर से बिना बताए कही चली गई, जिसकी आस पास पता तलास किए पता नहीं चला की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 410/2024 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना चांपा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका की लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान थाना चाम्पा पुलिस को दिनांक 30.09.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी शिवम मिरी निवासी सुंदरेली थाना नगरदा के द्वारा अपने साथ अपहृत नाबालिक बालिका को लेकर चांपा रेलवे स्टेशन पास खड़ा है की सूचना मिलने पर अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपी शिवम मिरी को पकड़ा जिसके कब्जे से अपहृता बालिका को बरामद किया जाकर अपृहता की महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, तथा प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 96, 64 (2) (ड), 3 (5) BNS एवम 4, 6,17, 18 पाक्सो एक्ट जोडी गई है।
⏩ प्रकरण के मुख्य आरोपी शिवम मिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार करने तथा अपहृता बालिका को भगाने में अपने सहयोगी सत्यम कुमार मिरी, रणवीर पाटले, राजेश्वरी यादव द्वारा मदद करना बताये जाने पर उसके सहयोगी लोगों को पकड़ा जिसको पूछताछ करने पर सहयोग करना जुर्म स्वीकार किये जाने से आरोपी (01) शिवम कुमार मिरी उम्र 22 निवासी सुंदरेली थाना नागरदा जिला सक्ति (मुख्य आरोपी) (02) सत्यम कुमार मिरी उम्र 20 साल निवासी सुंदरेली थाना नागरदा जिला सक्ति (03) रणबीर पाटले उम्र 22 साल निवासी सुंदरेली थाना नगरदा जिला सक्ति (04) श्रीमती राजेश्वरी यादव उम्र 24 साल सकिन पोडीकला थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 30.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, उपनिरी सिलमानी टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, आर. डिकेस्वर साहू, महिला आर. सकुंतला नेताम का सराहनीय योगदान रहा।