राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को खूब खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा विधानसभा घेराव करने निकले भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अविवेकहिनता देखने को मिली,जमानत जब्त भाजपा सत्ता जानें का दर्द अब तक बर्दाश्त नहीं कर पा रहें है इसलिए जैसे 15 वर्षो तक उपद्रो लफंगों गुंडों की तरह कमीशनखोरी करतें थे वैसे ही आज इन भाजपाई संघियों का प्रदर्शन हो रहा है,छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मशार कर रहें है इन संघियों को समझना चाहिए कांग्रेस परिवार पिछले 15 सालों से विपक्ष में रहें थे लेकिन कभी छत्तीसगढ़ महतारी के विपरीत काम नही किए थे तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान्य श्री भूपेश बघेल जी सत्याग्रही और गांधी विचारधारा के है उन्होंने पूरे प्रदेश में सत्याग्रह कर सैकड़ो मिल पदयात्रा किए,छत्तीसगढ़ की जनमानस को अहिंसा प्रेम स्नेह की दिशा में चलने का संदेश दिए गांव गांव तक पहुंच भाजपा के कमीशनखोरी नीतियों को उजागर किए लेकिन कभी हिंसा और नफरत फ़ैलाने का काम नहीं किए पर आज मुद्दा विहीन भाजपा अपने राजनीतिक जमीन की तलाश में किसी भी हद तक गुजर जा रहें है,और नफरती बौखलाहट के साथ आम जनमानस को गुमराह कर रहें है,भिंड इकट्ठा ना कर पा रहें भाजपा नेता और कार्यकर्ता आवास के नाम पर लोगों को भ्रम में डाल रहें है,छत्तीसगढ़ महतारी की इतनी ही चिंता है तो भाजपा के 9 सांसद क्यों मूक दर्शक बने बैठे हैं क्यों संसद भवन छत्तीसगढ़िया हित की बात नही कर पा रहें है क्यों 15 साल से मुख्यमंत्री रहें और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह छत्तीसगढ़ के हितों पर दो शब्द नही बोल पा रहें है क्या इनकी नैतिकता खत्म हो चुकी है,केंद्र की संघी भाजपा मोदी सरकार कांग्रेस और छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार कर रही है GST का पैसा नही दे रही है,और ना ही धान से एथेनॉल बनाने का परमिशन तब छत्तीसगढ़ के भाजपा कुछ नहीं बोल पाती है अरे तुम भाजपाइयों में दम है तो केंद्र सरकार के खिलाफ दो शब्द ही बोल दो….??
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुख्यालय रायपुर प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रमुख प्रवक्ता डॉ.चंद्रशेखर खूंटे….!!