डॉक्टर साहू सर बीएमओ जैजैपुर द्वारा जानकारी दिए कि आज सीएचसी जैजैपुर में मितानिन सम्मेलन कार्यक्रम मनाया गया जिसमें उपस्थित सभी प्रेरक और मितानिनों द्वारा गीत ,मितानिन ताली जैसी कई कार्यक्रम दिए
श्री साहू सर बीएमओ द्वारा उपस्थित सभी प्रेरक और मितानिनो को साड़ी और श्रीफल से सभी को सम्मानित किए।
बीएमओ द्वारा बताया गया कि स्वास्थ विभाग के सभी कार्यक्रमों में मितानिनों की अहम भूमिका निभाते आ रहे है और आगे भी आप सभी की सहयोग मिलता रहे ।
आज की कार्यक्रम में श्री एच जी कोसले सर (बी ई टी ओ)
श्री मकरांत बंजारे (बीपीएम)
श्रीमती सोमा चौधरी (एम पी एस)
श्री गौतम चंद्रा एन एम ए (इंचार्ज)
गायत्री चंद्रा,गिरजा देवी,कुमुदिनी,सुलोचना ,ननकी हेमलता,उर्मिला खेमलता,अमृत मंजुलता ,सुशीला,संतोषी,कुमारी, सरस्वती,अम्बे, सुकृता,वर्षा कश्यप सहित ब्लाक के सभी प्रेरक और बहुतों मितानिन सम्मिलित थे ।