चारामा। एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष लिकेश धृतलहरे के नेतृत्व में ब्लाॅक एनएसयूआई चारामा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महाविद्यालय चारामा की एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा कल्याणी नेताम के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात करके उनके इस दुख के समय में ढ़ांढ़स बंधाया।
एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष लिकेश धृतलहरे ने बताया कि छात्रा कल्याणी नेताम , पिता खिलेश्वर नेताम , माता चम्पी नेताम , निवासी भानपुरी लम्बे समय से सिकलिन बीमारी से पीड़ित थी तथा उनका इलाज चल रहा था पर 21 सितंबर को उनका आकस्मिक निधन हो गया। वे शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा थी। ब्लॉक एनएसयूआई चारामा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में महाविद्यालय चारामा में छात्रा कल्याणी नेताम के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी एवं अभी उनके परिजनों से मुलाकात करके उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस अवसर पर लिकेश धृतलहरे , ब्लाॅक अध्यक्ष एनएसयूआई चारामा , साहिल शिवनानी , धरम चौहान, नीलकमल आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।