

जैजैपुर/बेलादुला. , जैजैपुर पुलिस ने एक मवेशी तस्कर को पकड़ा है। तस्कर अपनी पिकअप में 11 मवेशी को भरकर तस्करी करना चाह रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सारसडोल मालखरौदा का ईश्वर चन्द्रा पिता रघुवर चन्द्रा बाजार के पास ग्राम कचंदा में परिवहन करने के उद्देश्य से अपनी पिकअप में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर तस्करी के फिराक में था। आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा। आरोपी संजय चन्द्रा पिता देवनारायण निवासी जैजैपुर एवं रंजीत सिंह सिदार निवासी भालूडेरा को तलब कर बिना चारा पानी व्यवस्था के क्रूरतापूर्वक 2 नग मवेशियों को पिकअप के डाला और रस्सी से बांधकर भरा एक व्यक्ति मिला। वहीं ईश्वर चन्द्रा पिता रघुवर चन्द्रा सारसडोल के कब्जे से 2 मवेशी अलग-अलग हुलिया व उम्र के किमती 9500 रुपए तथा परिवहन करने में प्रयुक्त एक सफेद रंग की पुरानी इस्तेमाली पिकअप भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।