

पत्रकार संघ ने दशगात्र पर भेंट किया गुलाब पौधाराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा मातृ शोक पर वृक्षारोपण का आग्रह एक सकारात्मक संदेश है, यह बात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहते हुए बताया कि आज मेरी मां स्मृतिशेष प्रेम कुंवर पटेल के दशगात्र समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गुलाब का पौधा भेंट कर वृक्षारोपण का आग्रह किया

जिसे हमारे परिजनों ने सहर्ष स्वीकार कर रोपण किया जो समाज के लिए प्रेरणास्पद संदेश है क्योंकि समाज में अक्सर लोग जन्म दिवस, सालगिरह आदि खुशी के पलों पर वृक्षारोपण करते रहे हैं पर आज संगठन के आग्रह पर शोकाकुल परिवार द्वारा वृक्षारोपण निश्चित रुप से एक सकारात्मक कदम के साथ संदेश है ताकि लोग अपने ब्रम्हलीन परिजनों की स्मृति में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महती दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें जिससे बढ़ते वायु मंडलीय प्रदूषण से मानवता की रक्षा हो सके ।

आज दशगात्र समारोह के इन पलों में उपस्थित परिजनों के अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, महिला अध्यक्ष कांता यादव, मीडिया प्रभारी योम लहरे, जिला सचिव उदय मधुकर, रेवती नंदन पटेल, महेंद्र कर्ष, संतोष सारथी आदि के साथ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के दुलीचंद साहू, सरोज महंत, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद साहू, फूल कुमारी मीडिया के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही जिन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सर्व समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
