संवाददाता सुनीता महंत मोबाईल नंबर 9977109155
आईसीआईसीआई बैंक बैल छाप बना परेशानी का सबब, csp की कमी से सबसे ज्यादा दिक्कत
नवीन जिला सक्ति कॉलेक्ट्रर को साप्ताहिक जंन दर्शन मे मिला शिकायत पत्र
बेलादुला आपको बात दे की देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया का नारा देकर लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रधान करने घर बैठे सभी प्रकार के कार्य जो की ऐक सपना था जिसे सच मे साकार कर दिखाया है लेकिन बात करे तो दूसरी ओर मजदूरों के लिए खोले गए आईसीआईसीआई बैंक बैल छाप जो की केवल गरिब मजदूरों के लिए खोले गए बैंक खाता अब परेशानी का सबब आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों के कारण होते नजर आ रहे है हम बात कर रहे है जंजगीर चम्पा जिला सहित सक्ति मे जहा लाखों मे आईसीआईसीआई बैंक के खाता है तो वही सी ऐस पी की कमी के कारण लोग भटकते नजरआते है जिस हिसाब से पहले सी ऐस पी था उसे बंद कर दिया गया है सक्ति कलेक्टर को जन दर्शन मे ग्राम सकर्रा, थाना मालखरौदा निवासी बुद्धेश्वर साहू पिता घसियाराम साहू, निवासी ग्राम सकर्रा, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती छ.ग. का निवासी जो की इनके द्वारा साल 2020 से 2023 तक मनरेगा में मजदूरी का कार्य किया गया है। मजदूरी की राशि आईसीआईसीआई के खाता नं. 010116813633 जमा हो गई है लेकिन उक्त खाता में आधार लिंक नही किया जा रहा है न ही राशि का भुगतान किया जा रहा है। कई बार ब्रांच रायपुर के कर्मचारी हेमा बराई, से बात करने पर लगातार गुमराह करते हुए 2020 से 2023 गुमराह किया जा रहा है मेहनत की कमाई की राशि को भुगतान करने आना कानी कर रहे है मनरेगा में किये गये मजदूरी की राशि जो कि आईसीआईसीआई बैंक खाता मे है निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है तो वही ग्राम पंचायत गूच कुलिया की फिरत राम के बैंक खाता मे गाव के दूसरे का आधार कार्ड लिंक हो जाने से परेशानी हो रही है ऐसे अनेकों मामले है जिसमे दूसरे का बैंक खाता मे दूसरे का आधार लिंक है बैंक की गलती से जिसे सूदर नहीं कीय आज रहा है हेमा बाराई द्वारा अब गरीब मजदूरों का खुद का मोबाईल नंबर नहीं लिखा होने की दशा मे फार्म अधूरा छोड़ दिया जाता है आधार लिंक की समस्या, डीबीटी लिंक की समस्या, 52 एरर की दिक्कत दूसरे का आधार दूसरे मे लिंक होने से परेशानी जिससे बैंक को कोई सरोकार नहीं अपने मे मस्त है पीड़ितों ने मानरेगा की राशि आधार कार्ड लिंक कर भुगतान की मांग सहित आईसीआईसीआई बैंक का आइडी की मांग की है
बेलादुला आईसीआईसीआई बैंक का आइडी बंद होने से परेशानी आइडी दिलाने की मांग
सबसे ज्यादा सुविधा देने वाले डिजिटल ग्राम पंचायत के आईसीआईसीआई बैंक का आइडी को बंद का दिया गया है जिससे प्रतिदिन ग्राहक भटकते नजर आते है चम्पा बैंक जाते है वहा भी काम नहीं होता बलिक रायपुर मे हेमा बरई द्वारा काम करने रोकथाम किया जाता है है ग्राहकों की समस्या से बैंक कर्मचारी को कोई सरोकार नहीं है