
अग्रसेन भवन से पुजा अर्चना कर मां समलाई मंदिर चाम्पा तक निकाली गई शोभायात्रा ०
जैजैपुर/बेलादुला , जांजगीर चाम्पा आयोजन समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व अष्टमी पर मनोकामना भव्य चुनरी यात्रा चाम्पा में निकाली गई। आयोजन समिति के संयोजक ओंकार सिंह गहलौत एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पुजा अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई। जो अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर, थाना चौंक, लायंस चौंक, परशुराम चौंक होते हुए बंधवा पार, कदम चौंक, मां समलाई दाई मंदिर चाम्पा तक बाजे- गाजे, नृत्य समूह के साथ 101 मीटर लम्बी मनोकामना चुनरी यात्रा सैकड़ों भक्तगणों द्वारा निकाली गई। आयोजन समिति द्वारा भक्तों के लिए हल्वा- पुडी प्रसाद की ब्यवस्था रखी गई थी। मनोकामना भव्य चुनरी यात्रा मां समलाई मंदिर चाम्पा पहुंच कर आयोजन समिति द्वारा 101 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई गई। जहां आयोजन समिति द्वारा पुजा अर्चना कर शहर वासियों, जिले वासियों तथा प्रदेश वासियों के खुशहाल जिंदगी की मंगलकामना की गई। चुनरी यात्रा की शहरवासियों ने चौंक चौराहे में स्वागत किया और भुरी भुरी प्रशंसा भी की।

इस सफल व ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी रहे समिति के संयोजक ओंकार सिंह गहलौत, विन्धेश राठौर, दिलीप साहू, चंदन धीवर, रमेश साहू, दिनेश साहू, हीरालाल पात्रे, देवनारायण साहू, संतोष बरेठ, शिव कुमार, वेदराम साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, लव पटेल, बजरंगी धीवर, श्रीमती रूखमणी साहू, सावित्री पाल, संजु साहू, गीता सिंह, दुजबाई, सुकवारा, कलीबाई, गायत्री सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण, श्रद्धालु शामिल थे।