11 वां वर्ष डिजिटल पंचायत बेलादुला में आयोजन दुसरे राज्य से खिलाडी पहुचे
जैजैपुर/बेलादुला ; सकती जिला के जैजैपुर ब्लाक एक अंतर्गत मां चण्डी दाई की पावन भूमि डिजिटल ग्राम पंचायत बेलादुला में राज्य स्तरीय महिला वर्ग दिनांक 04.11.2023 से दिनांक 05.11.2023 एवं पुरुष वर्ग दिनांक 06.11.2023 से 07.11.2023 तक रखा गया था ।
जिसमें भिलाई, चिरमिरी रायपुर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, केरा , सकती, के महिला खिलाडीयो की टीमो ने अपना शानदार प्रस्तुति दिये ।
जिसमे महिला वर्ग प्रथम 20,000 एवं शिल्ड श्री पिहू बाबा चन्द्रा जी आमाकोनी द्वारा प्रगति क्लब कोरबा, द्वितीय 12,000 एवं शिल्ड श्री शिरोमणी चन्द्रा जी चन्द्रा एकेडमी बिलासपुर द्वारा राजनंदगाव, तृतीय एवं शिल्ड 7000 श्री चरणसिंह चन्द्रा जी ग्राम हरदीडीह द्वारा साईं क्लब भिलाई, चतुर्थ एवं शिल्ड 4000 श्री शंकर चन्द्रा जी (बड़े) द्वारा बिलासपुर की टीम को प्रदान किया
गयाजिसमे समिति के द्वारा खिलाडियों की सुविधा के लिए दुरी के हिसाब से किराया आने जाने का सुविधा भी मुहैया कराया जाता है जिसमे महिला वर्ग के खिलाडीयो में काफी हर्ष है तथा डिजिटल पंचायत बेलादुला के राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन समिति को धन्यवाद कहा है
जिस कारण से यहाँ बेलादुला की एक पहचान दूर दूर तक है आपको बता दे की ११व साल या आयोजन केवल आयोजन समिति गौटिया पारा, ग्राम पंचायत बेलादुला, में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है जिसमे शासन स्तर से लेकर स्थानीय किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई सहयोग नहीं मिलने के बाद भी इतने बड़े आयोजन की जिले क्या पुरे छत्तीसगढ़ में जमकर सराहना तथा तारीफ हो रही है अगर शासन स्तर से सहयोग मिलता तो चार चाँद लग जाता