

हनुमान मंदिर परिवार के साथ सर्व समाज ने किया भोलेनाथ की महाआरती
महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर सक्ती नगर में शिव बारात धूमधाम से निकली जिसकी शुरुवात स्टेशन चौक के मंच में विराजमान भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती से की गई इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सान्निध्य में शिव बारात समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, सचिव मनीष कथूरिया व सांसद कमलेश जांगड़े , नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं सर्व समाज के प्रमुख लोगों ने भगवान भोले नाथ की भव्य महाआरती की।

पश्चात नगर की विख्यात शिव बारात इस बार सामाजिक समरसता की मिशाल के साथ शोभा यात्रा के स्वरूप में निकली जो हजारों दर्शनार्थियों के मानस पटल पर यादगार पलों के रूप में अंकित हो गया।
द्वादश ज्योतिर्लिंग और सामाजिक संगठनों के साथ क्षेत्रीय भजन मंडली की सामूहिक संकल्पना को साकार करते हुए शिव बारात २०२५ ऐतिहासिक क्षण के रूप में हर लिहाज से बेहतर प्रयास नजर आ रहा था क्योंकि इस बार ज्योतिर्लिंग की भव्य झांकियों के साथ संगीत मय भजन कीर्तन के साथ विभिन्न समाज के नर_नारी शोभा यात्रा के सदृश इस शिव बारात को सामाजिक समागम का स्वरूप प्रदान कर रहे थे।

इन पलों में जहां गायत्री परिवार ने सभी बारातियों का चंदन तिलक से अभिनंदन कर शिव बारात का आगाज किया तो वहीं श्री सिद्ध हनुमान परिवार के लोग शिव बारात समिति के कंधे से कंधे मिलाकर कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने में लगे रहे ।
आज अघोरी डांस ग्रुप तथा उड़ीसा से आए नर्तक कलाकारों की टीम ने संगीतमय झांकी के साथ अपना भव्य नृत्य प्रदर्शन करते हुए नजर आये तो वहीं आसमान में विचरण करते हुए विशाल बजरंग बली ड्रोन में सवार हो कर मानो शिव बारात का निरीक्षण करते नजर आ रहे थे जो लोगों के बीच अचरज के साथ आकर्षण केंद्र बना हुआ था। ऐसे नयनाभिराम दृश्य का अंचल के लोगों ने पहली बार आनंद लिया।

शिव बारात आयोजन समिति से जुड़े अघरिया समाज के संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि इस बार शिव बारात के सामाजिक संगम रूपी कुंभ में लोग अद्भुत आनंद की डुबकी लगा रहे थे जिसके लिए आयोजन समिति के साथ सर्व समाज व श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार, गायत्री परिवार, चंद्रपुर पदयात्रा समिति आदि धार्मिक संगठनों के लोग लगातार सक्रिय रहे। चूंकि आयोजन समिति ने समाज प्रमुखों के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिव बारात में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया था जिसका भरपूर प्रतिसाद इस भव्य आयोजन को प्राप्त हुआ । शिव बारात समारोह का समापन कॉलेज ग्राउंड में अघोरी ग्रुप के तांडव नृत्य के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ तो वहीं सामुदायिक भवन भंडारा में लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। अंततः नए थीम के साथ सर्व समाज के लोगों के सान्निध्य में शिव बारात एक नए कलेवर अपना अमिट छाप छोड़ गया।