

सक्ती की शिव बारात इस बार सामाजिक समागम का महा कुंभ…
अधिवक्ता चितरंजय पटेल
महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर सक्ती नगर में परंपरागत भव्य शिव बारात धूमधाम से निकली जाएगी उक्त जानकारी शिव बारात समिति के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल (राजू) ने आज सर्व समाज के लोगों को सपरिवार शिव बारात में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
विदित हो कि नगर की विख्यात शिव बारात इस बार सामाजिक समरसता के स्वरूप में नजर आएगा क्योंकि इस बार ज्योतिर्लिंग की भव्य झांकियों के साथ संगीत मय भजन कीर्तन के साथ विभिन्न समाज के हर_नारी शोभा यात्रा के रूप में शिव बारात को सामाजिक समागम का स्वरूप प्रदान करेंगे।
साथ ही अघोरी समुदाय के लोग एक रथ में सवार होकर संगीतमय झांकी के साथ अपना भव्य प्रदर्शन करते नजर आयेंगे तो वहीं आसमान में विचरण करते हुए विशाल वीर बजरंग बली ड्रोन में सवार हो कर मानो शिव बारात का निरीक्षण करते नजर आएंगे,जो लोगों के बीच अचरज के साथ नयनाभिराम दृश्य का पहली बार अंचल के लोग दीदार कर सकेंगे।इस संबंध में शिव बारात समिति से जुड़े उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि इस बार शिव बारात में सामाजिक संगम रूपी कुंभ में लोग आनंद की डुबकी लगाएंगे जिसके लिए माह बार से आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू अग्रवाल, सचिव मनीष कथूरिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार, गायत्री परिवार, चंद्रपुर पदयात्रा समिति आदि धार्मिक संगठनों के साथ सर्व समाज संतान सक्रिय हैं तथा आयोजन समिति ने समाज प्रमुखों के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिव बारात में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।
अब की बार शिव बारात शाम ४ बजे रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सामुदायिक भवन में विसर्जित होगी जहां शिव पार्वती का विवाह संपन्न होने के साथ भंडारा में लोग भोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। निश्चित रूप से लोग शिव बारात के नए संकल्पना को लेकर उत्साहित हैं।