संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
अनाज से लेकर सब्जियों के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि, महंगाई से परिवार परेशान: जीवन साहू जिलाध्यक्ष, आप
देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने जिला सक्ती में प्रदर्शन करते हुए पीएम और सीएम के नाम जिला कलेक्टर सक्ती को ज्ञापन सौंपा।
आप लोकसभा अध्यक्ष विन्देश राठौर ने कहा है कि अनाज से लेकर सब्जियों के दाम में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उससे आम जनमानस काफी परेशान है। हर परिवार को बढ़ती महंगाई से अतिरिक्त भार पड़ रहा है। टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है।
जीवन साहू जिलाध्यक्ष ने कहा है कि महंगाई ने आज साधारण परिवार का कमर ही तोड़ दिया है। खाने-पीने से लेकर हर चीजों में रोजाना बढोत्तरी हो रही है। अब एक साधारण परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है।
ईश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी के सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब परिवार गुजारा नहीं कर पा रहा है। आम जनता महंगाई से त्रस्त और परेशान है। आलम यह है कि टमाटर 120, हरा धनिया 200, अदरक 320, करेला 120 रूपए किलो बिक रहा है।
चंदन धीवर आप नेता ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की कोई चिंता नहीं है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। लेकिन इस पर न तो बीजेपी के नेता कुछ बोल रहे हैं और न भी कांग्रेस के नेता।
देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई से जनता को राहत देने को लेकर कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जीवन साहू जिलाध्यक्ष, भरत साहू जिला महामंत्री, ईश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष, विनोद चौहान कार्यक्रम प्रभारी, अजय मनहर जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, चंदन धीवर आप नेता सहित कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।