

स्वतंत्रता के ७८वीं वर्षगांठ पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने मध्यनगरी चौंक में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इन पलों में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के ७८ वर्ष बीत जानेबके बाद भी देश का नागरिक अपने मूलभूत अधिकारों के लिए संघर्षरत है याने आज भी आमजनों संवैधानिक जागरूकता की कमी है इसलिए हम आजादी के महत्व को आत्मसात करते हुए हर व्यक्ति को लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम के आयोजक गोपाल गौतम ने आयोजन में स्वागत भाषण करते आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन किया तो वहीं रिंकू निर्मलकर ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सबके प्रति आभार प्रगट किया। कार्यक्रम में पूर्व एल्डरमैन द्वय घनश्याम देवांगन एवं अनिता सिंह ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तो वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन नारायण मौर्य कोंडके ने किया। आज आयोजन को सफल बनाने में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार एवं नवधा चौक निवासी नर_नारियों की सक्रिय सहभागिता रही।