

चांपा। लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव—चुनाव, अब नजदीक है, और इस अवसर पर सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग कर देश के भविष्य निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। चांपा बरपाली चौक डागा कॉलोनी निवासी रोशन लाल अग्रवाल एवं कमला देवी अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतदान अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।
रोशन लाल अग्रवाल का कहना है कि मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा, “यदि हम एक विकसित और सशक्त भारत देखना चाहते हैं, तो हमें अपने मताधिकार का सही उपयोग करना होगा। यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसे सभी को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए।”
इसी प्रकार कमला देवी अग्रवाल ने भी महिलाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे अपने मतदान के अधिकार को गंभीरता से लें और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हर एक वोट कीमती है और यही वोट देश की दिशा व दशा तय करता है।
चुनाव को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनमें मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
“एक सशक्त लोकतंत्र के लिए, मतदान करें जरूर”—इस संदेश को आत्मसात करते हुए सभी को चुनाव के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।