

सिमगा बलौदाबाजार जिला अंतर्गत क्षेत्र के प्रसिद्ध 3 दिवसीय खल्लारी मेला ग्राम पंचायत सुहेला खार में हनुमान जन्मोत्सव के साथ शुरू होकर 3 दिन तक बड़ी ही धूमधाम और भक्तों की भारी जनसंख्या के साथ संपन्न हुआ।

खल्लारी मेला में अंचल के 50 किलोमीटर से दूर दूर तक माता खल्लारी के दर्शन करने आते है और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की आशीर्वाद मांगते हैं।
मेले में लोग बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, सायकल, बाइक और पैदल चलकर आते हैं और मनोरंजक हाट बाजार झूले खानपान का आनंद लेते हैं।
संवाददाता सुमित कुमार खर्से