राकेश चंद्रा मिडिया प्रभारी
जैजैपुर। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय जैजैपुर में जिला खनिज न्याय मद के तहत 37 पात्र हितग्राहियों को बैटरी चलित स्प्रेयर पम्प का वितरण जिला पंचायत सदस्य इंद्रा राजेश लहरें, पुर्व जनपद अध्यक्ष बलराम बल्लु चंद्रा द्वारा वितरण किया गया। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य इंद्रा राजेश लहरें ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश के अन्नदाता किसानों को लाभ पहुंचाने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,ताकि किसान और मजबुत हो। उन्होंने कही की उन्होंने कहा कि जब किसान मजबूत होगी तभी क्षेत्र,जिला एंव राज्य मजबूत होगी। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भुपेश बघेल के द्वारा सबसे अधिक के लिए योजना संचालित की जा रही है।उनकी सहुलियत के लिए इस प्रकार से कृषि यंत्र मुक्त मे देकर किसानों को और मजबूत सशक्त सुदृढ़ बनाने प्रयास हो रहीं हैं। पुर्व जनपद अध्यक्ष बलराम बल्लु चंद्रा ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि सरकार द्वारा आपके हित में कार्य योजना संचालित हो रहा है। योजना से लाभान्वित होने की अपील करते हुए कहा गया कि उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर खुशहाली जीवन जीने में छ.ग.के साथ-साथ सबका भला होगा।इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी एन के चंद्रा,राजेश लहरें, राकेश चंद्रा सरपंच प्रतिनिधि भोथिया, रोहित चंद्रा, प्रदीप पटेल,नंदा नयाक, कार्तिक चंद्रा,नरेश कर्ष, प्रभात लहरें,पुनीराम वर्मा,नीरा सिदार, सहित किसान उपस्थित थे।