हसौद। नक्शा और नकल निकालकर देने के एवज में किसानों से 6000 रुपए मांगने वाले हल्का पटवारी के खिलाफ किसानों ने लिखित शिकायत हसौद तहसीलदार को किया गया है। यह पूरा मामला तहसील न्यायालय हसौद के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 09 ग्राम पंचायत किकिरदा का है। हसौद तहसील क्षेत्र में पटवारियों की मनमानी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। यहा आए दिन पटवारीयों के कार्यशैलियों को लेकर एक से बड़ कर एक मामला सामने निकल कर आ रहा है जिन्हे लेकर तहसील के मुख्या पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ति के तहसील न्यायालय हसौद अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 09 ग्राम पंचायत किकिरदा में पदस्थ प्रभारी पटवारी सुरेंद्र कुमार चंद्रा के द्वारा ग्राम पंचायत किकिरदा के किसानों से नक्शा और बी वन के नकल देने की एवज में किसान से 6000 रुपए मांगने का आरोप है। यहां तक की खाता विभाजन, फौती नामांतरण डिजिटल हस्ताक्षर के नाम पर भी अवैध वसूली कार्य करने के लिए अलग से अपने साथ एक व्यक्ति लेकर हल्का में आते जाते है। पटवारी साहब सप्ताह में केवल एक ही दिन हल्का में आते हैं। जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी के द्वारा सप्ताह में गिनती के एक दिन आने के कारण किसान अपना काम निकलवाने के लिए रुपए देने विवश हो रहे हैं। पटवारी के कार्य व्यवहार से गांव के किसान बहुत परेशान हैं। इस संबंध में कुशतराम चंद्रा और किसानों ने बताया कि पटवारी के द्वारा नक्शा और नकल, खाता विभाजन, फौती नामांतरण आदि जैसे कार्य के लिए पटवारी प्रत्येक किसानों से 6000 रुपए मांग करता है। और 6000 रुपए नहीं देने पर कल आ जाना, अगले सप्ताह आ जाना ऐसा कहते हुए बेवजह ग्रामीण और किसानो को घुमाया जा जाता है।
कुछ किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिछले 6 महीने और 2-4 किसानों ने बताया कि पिछले 1 साल से पटवारी को रुपए पैसा नहीं दे पाने के कारण घुमा घुमा कर परेशान कर रहे हैं। यहां के गरीब तबके के किसान पटवारी कार्यालय का चक्क र लगाकर थक हार गए हैं। पटवारी अपने मर्जी का मालिक बन बैठे है। अपने हिसाब से आता जाता है। पटवारी के साथी के द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर करने के एवज में भी 100 से 200 रुपए का मांग किया जा रहा है। पटवारी का पदस्थापना दिनांक से आज तक जितने भी कृषक का कार्य किया गया है, उन सभी से रूपए पैसे लेकर ही कार्य किया गया है। इसलिए यहां के किसानों ने तहसील न्यायालय हसौद के तहसीलदार महोदय से लिखित में शिकायत करते हुए प्रभारी पटवारी हल्का नंबर 09 किकिरदा में पदस्थ सुरेंद्र कुमार चंद्रा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग किया गई हैं। लिखिए शिकायत में पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक किसान ने शिकायत किया है की नक्शा और बी वन नकल के लिए सात सप्ताह से पटवारी का चक्कर काट रहा है एवं नक्शा, बी वन नक़ल के एवज में 6000 हजार रूपए का मांग पटवारी द्वारा किया जा रहा है।