

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी खरौद में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में चतुर्थ वर्ष ‘प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कॅरियर मार्गदर्शन’ का आयोजन किया गया. यहां 8वीं, 10वीं और 12वीं के 14 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अतिथियों ने सम्मान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी विजय पांडेय थे. अध्यक्षता शिक्षाविद एवं बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. जेके जैन ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर एवं CYDA पुणे के बोर्ड मेम्बर नितेश सिंगरौल, नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद यादव, पामगढ़ बीईओ मोहन कौशिक, उपाध्यक्ष महेश्वर यादव मौजूद थे. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने कार्यक्रम के उद्द्येश्य की जानकारी दी.
कार्यक्रम में एसपी विजय पांडेय ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया, वहीं उनके सवालों का जवाब दिया. मोटिवेशनल स्पीकर नितेश सिंगरौल ने खेल-खेल में बच्चों को रोमांचित किया, वहीं उन्हें अलग-अलग उदाहरणों से आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित किया. सम्मान के बाद छात्र-छात्रा बहुत खुश नजर आए और कहा कि यह अच्छा आयोजन है, जिसे हमेशा आयोजित किया जाना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जागेश्वर सिदार और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता कन्हैया लाल श्रीवास ने किया. इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष मनहरण यादव, वरिष्ठ नागरिक सुबोध शुक्ला, पार्षद हरेकृष्ण साहू, नेहरू राही, नीलम यादव, गेंदबाई आदित्य, परमानन्द रोहिदास, नागरिकगण शिवरात्रि यादव, शरद यादव, गोविंद घृतलहरे, रूपेश यादव, पत्रकार मुकेश सोनी, मेलाराम कश्यप, रमेश कश्यप, एचएल घृतलहरे प्रभारी प्राचार्य, एसआर कश्यप, जेके डडसेना, डीसी देवांगन, श्रीमती बी. यादव, बीएल राठौर, सीके गायकवाड़, एस. केवट, वी तिवारी, प्रमिल यादव व्यायाम शिक्षक, सोमनाथ कश्यप विज्ञान सहायक, एसके ध्रुव सहायक ग्रेड 02, सचिन मिश्रा सहायक ग्रेड 03, अजय कश्यप सहायक ग्रेड 03, जनभागीदारी शिक्षक बलराम आदित्य, स्वीपर सुदामा सिदार, प्रेम आदित्य सहित मिडिल स्कूल से डीके कश्यप प्रधान पाठक, रवि शंकर यादव शिक्षक, कन्हैया लाल श्रीवास, नीलकमल साहू एवं उपेन्द्र ध्रुव संकुल समन्वयक उपस्थित थे.
…इन 14 छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
प्रतिभा सम्मान समारोह में 8वीं से गीतेश्वर नोनिया, मीनू यादव, सुहाना यादव, आंचल यादव, 10वीं से महिमा दिवाकर, भावना यादव, दीपांशु साहू, 12वीं कला संकाय से भारती यादव, मोनिका, नागेंद्र धीवर, विज्ञान संकाय से श्रुति यादव, चंचल साहू, चंद्रकांत कश्यप और वाणिज्य संकाय से मुकेश आदित्य का अतिथियों ने सम्मान किया. इस दौरान सम्मान पाकर छात्र-छात्रा उत्साह से भर गए.