संवाददाता
श्रीमती सुनीता महंत
मोबाईल नंबर 9977109155
डॉ.चंद्रशेखर खूंटे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रमुख प्रवक्ता…..
जनता की आवाज और हिंदुस्तान के लोकप्रिय जननेता मान्य श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ राजनीतिक सडयंत्र रची गई है ताकी मोदी मित्र अडानी को बचाया जा सकें शेल कंपनियों द्वारा अडानी ग्रुप में लगाया गया ₹20,000 हजार करोड़ का विदेशी पैसा आखिर किसका है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंटरनेशनल फ्रॉड गौतम अडानी से रिश्ता क्या है, यह सवाल जब संसद भवन में श्री राहुल गांधी जी के द्वारा गहन अध्ययन कर उठाया गया तो प्रधानमंत्री व भाजपा संघ के तमाम नेता मंत्री बिलबिलाते हुए नजर आए साथ में गोदी मोदी मीडिया लग गए दुष्प्रचार में,आप सभी देश वासियों को ज्ञात होगा जब राहुल गांधी जी तिरंगा लिए कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकले करीब 4 हजार किलोमीटर पैदल चलें एकता अखंडता संप्रभुता प्रेम स्नेह भाई चारे का संदेश लिए ताकी देश में नफरत का बीज कोई बो ना सकें और देश की लोकतंत्र प्रजातंत्र संविधान मजबूत हो सकें किंतु आज का जो परिस्थिति आप देख और समझ रहें है वह संविधान के विपरीत है,केंद्र की मोदी सरकार असल मुद्दों से भटका कर देश की जनता को गुमराह कर रही है,साथ ही देश की शासकीय संस्थानों का दुर्पयोग कर विपक्षी दलों को डराने का विफल प्रयास कर रहीं है। मैं पूरे देश वासियों को आगाह करना चाहता हूं अपने देश के खातिर एकजुट रहिए ताकी संविधान लोकतंत्र प्रजातंत्र जिंदा रह सकें अन्यथा केंद्र की मोदी अडानी सरकार देश को बेंच खाएंगे……..