संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
बेलादुला/ केन्द्र सरकार का बजट मजदूर, किसान, शिक्षा स्वास्थ्य विरोधी बजट, उक्त बातें बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें ने कही। उन्होंने बजट में घोषित आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि मनरेगा का बजट 73000 हजार करोड़ से घटकर 60,000करोड हो गया है,
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-12954 करोड़ से घटकर 10787 करोड़ हुआ है। उन्होंने कहा बजट का आंकड़ा केन्द्र सरकार की मजदुर किसान विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि बजट में पेट्रोलियम उत्पादों और रुपए के मुल्य में गिरावट के बारे में कोई उल्लेख नहीं है साथ ही यह कहा की किसानों, बेरोजगारों और व्यापारियों के लिए भी इस बजट कुछ भी नहीं है यह बजट पुर्ण रूप से चुनावी बजट है। रेलवे को पुरी तरह से नजर अंदाज किया गया है।यह बजट पुरी तरह से निराशा