संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान ने केंद्र की मोदी सरकार को वर्तमान हालातों के जिम्मेदार ठहराया है,उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार थी तो महंगाई बेरोजगारी और महत्वपूर्ण भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर थी,वही देश की लोकतंत्र प्रजातंत्र और संविधान की सम्मान होती थी सरकारी एजेंसियों का दुर्पयोग नही किया जाता था लेकिन आज की हलात पूरे देश को संकट में डाल दिया है,मीडिया जगत मोदी नाम में मशगूल है,ना कालाधन आया और ना ही अच्छे दिन आया पेट्रोल डीजल में लूट,रसोई गैस में लूट,जन धन खाते खुलवाकर देश की जनता से वसील करना यह सब हमने भारतीय इतिहास में पहली बार अनुभव किया है,वही Covid काल से तो आप सभी परिचित है हजारों की संख्या में गंगा नदी पर तैरती रही लाशे,सैकड़ो किलोमीटर पैदल चल अपने घर पहुंचे थे गरीब मजदूर किसान परिवार तब मोदी जी LIC का पैसा गरीब मजदूर परिवार के लिए खर्च नही किया सड़को पर ही मरने तड़पने छोड़ दिया और जब उनके मित्र गौतम अडानी में दिखे शेयर संकट तो करीब 30 हजार करोड़ LIC का पैसा जो की देश के लाखों करोड़ों परिवार ने अपनी जीवन सुरक्षा के लिए फिक्स डिपोजिट किए थे उस पैसे को उठाकर गौतम अडानी को थमा दिए,सारी पोर्ट,एयर पोर्ट,रेलवे,कोलमाईन,सब अडानी ग्रुप के हवाले हो गए है,बचा क्या हम भारतीयों के पास जाती_धर्म हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान,गजब का ड्रामा चल रहा है साथियों RSS की एजेंडा ही ध्रुवीकरण की है जो की भारतीय संस्कृति में धर्मनिरपेक्ष के विरुद्ध है,हमें और आपको लड़ाएंगे गुमराह करेंगे फिर हमारे पीठ पीछे वार कर सत्ता काबिज़ करेंगे………..
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़
,