संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले चिटफण्ड कम्पनी के फरार डायरेक्टर स्वर्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया
रायपुर। करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले चिटफण्ड कम्पनी के फरार डायरेक्टर स्वर्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अलख राम साहू तथा अन्य आवेदकों ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्रीण्डले फारेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं ग्रीण्डलेस प्रोजेक्ट एवं डेवलपर्स लिमि. के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा, संतोष सिकदर, स्वर्ण सिंह एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रार्थी तथा अन्य आवेदकों को अपनी चिटफण्ड कम्पनी में निवेश करने हेतु कंपनी द्वारा निवेशकों को विभिन्न तरह से लोक लुभवन स्कीम बता कर रकम दोगुना तिगुना करने का वादा कर राशि जमा कराया गया तथा प्रार्थी तथा अन्य आवेदकों के लगभग 08 करोड़ रूपये कम्पनी में निवेश कराकर कम्पनी के डायरेक्टर एवं अन्य कर्मचारी फरार हो गये थे। इस प्रकार ग्रीण्डले फारेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं ग्रीण्डलेस प्रोजेक्ट एवं डेवलपर्स लिमि. चिटफण्ड कम्पनी के डायरेक्टर एवं अन्य कर्मचारियों ने निवेशको से छलकपट कर धोखाधड़ी की गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 108/2015 धारा धारा 420, 467, 468, 471, 409, 120बी, 34 भादवि0, 3,4,5 द प्राईज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (पाबंदी) अधि. धारा 10 छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 2005 का अपराध पंजीबद्ध किया गया