चारामा। शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के एनसीसी कैडेट्स के एनसीसी परेड का 12 अगस्त को आठवीं छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर के कमान अधिकारी कर्नल श्री सुरेन्द्र फलसवाल एवं महाविद्यालय चारामा के पूर्व एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्नल श्री सुरेन्द्र फलसवाल ने महाविद्यालय चारामा के एनसीसी कैडेट्स से विभिन्न मुद्दों पर बात की साथ ही सीनियर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य डॉ.के.के. मरकाम से भी चर्चा की। महाविद्यालय चारामा के पूर्व एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने बताया कि सीओ साहब का इस चारामा महाविद्यालय में यह द्वितीय दौरा था। जिसमें साहब ने एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों से साथ ही सेना से जुड़ी बहुत सी प्रारंभिक स्तर की जानकारी बताई जिससे एनसीसी कैडेट्स काफी प्रभावित एवं खुश नजर आए। पूर्व एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने कमान अधिकारी कर्नल श्री सुरेन्द्र फलसवाल साहब की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सीओ साहब बहुत अच्छे हैं कैडेट्स की वे हरसंभव मदद करने हेतु तत्पर रहते हैं। हमारा विश्वास है कि आठवीं छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर के कमान अधिकारी कर्नल श्री सुरेन्द्र फलसवाल साहब जी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरायेंगे।