संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
कचन्दा उपकेन्द्र का पावर ट्रांसफॉरमर खराब,
बहुत जल्द मिलेगी अब समस्या से निजात,
कल 22 मार्च को लगेगा पावर ट्रांसफॉरमर
आपको बता दे की जब से हवा पानी अपना रुख मौसम बदलते हुए नजर आए है तब से जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत कचन्दा उपकेन्द्र के ग्राम पंचायत बेलादुला, खरवानी, कचन्दा मे बिजली से सबंधित सभी प्रकार व्यवसाय भी प्रभावित हुए है तो तो वही पावर ट्रांसफॉर्मर खराबी के कारण से बिजली बंद है तो वही सुविधा के लिए फिर हाल जैजैपुर से बिजली कनेक्शन को जोड़ कर बिजली सप्लाई जारी है परंतु ओवर लोड हो जाने से काम नहीं चल पा रहा है बिजली की आवाजाही, वोल्टेज की समस्या बनी हुई है तो वही पीने की पानी के लिए विशेषकर सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई स्थानों पर टंकर से पीने की पानी उपलब्ध कराया गया तो आज की युवा पीढ़ी के लोगों को उससे भी बढ़ी परेशानी की बात की जाए तो वह है अपने मोबाईल चार्जिंग करने की जुगाड़ के लिए लगातार भटकते नजर आ रहे है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कचन्दा उपकेंद्र पर पावर ट्रांसफार्मर पहुच गए है कल 22 मार्च को उपकेन्द्र पर पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा उसके बाद बिजली की समस्या से निजात मिलेगी