मा. सोनसाय देवांगन जी (अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर) रहे उद्घाटन के मुख्य अतिथि
जैजैपुर/बेलादुला ; आपको बता दे की सकती जिला के जैजैपुर ब्लाक के अंतर्गत मां चण्डी दाई की पावन भूमि ग्राम- बेलादुला में राज्य स्तरीय महिला वर्ग दिनांक 04.11.2023 से दिनांक 05.11.2023 एवं पुरुष वर्ग दिनांक 06.11.2023 से 07.11.2023 तक रखा गया है। जिसमें आप समस्त खिलाड़ी बंधु दर्शकगण सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनावें । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा. सोनसाय देवांगन जी (अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर) अध्यक्षता श्री कृष्णचंद देवांगन जी (सेवा निवृत्त शिक्षक बेलादुला), श्रीमती जानकी सत्यनारायण चन्द्रा जी (पूर्व अध्यक्ष ज.पं. श्री राधेश्याम चन्द्रा जी (संचालक सृष्टि लिटिल फ्लावर स्कूल बेलादुला), सरपंच श्री भरत लाल भारद्वाज मौके पर मौजूद रहे जिसमे माननीय सोंन्सय देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल के नाम से जैजैपुर के बेलादुला गाव हमारे जैजैपुर ब्लाक ही नहीं बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ सहित दुसरे राज्य में भी
बेलादुला का नाम इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को जाना जाता है
जिसका अपना एक अलग पहचान है आपको बता दे की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन भिलाई, चिरमिरी रायपुर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, संग बिलासपुर के टीमो ने अपना शानदार प्रस्तुति दिये तथा खिलाडी पहुचे हुए है