संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान ने मान्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को साधुवाद प्रकट किया और कहा यह 2023/24 का ऐतिहासिक बजट है समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को समर्पित है,सभी वर्गो के हितों पर यह बजट है,देश की GDP डाउन है लेकिन छत्तीसगढ़ की GDP पूरे देश में मिशाल है,यह बजट से छत्तीसगढ़ भाजपा शून्य की स्थिति पर आ खड़ी है क्योंकि 15 वर्षो के कुशासन कार्यकाल में भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए कोई विशेष बजट लागू नही कर पाए थे सिर्फ कमिशनखोरी करके प्रदेश की जनता को लुटते खसोटते रहें थे,आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने जो प्रदेश वासियों को समर्पण का परिचय दिया है वह सच में साधुवाद के पात्र है,
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की सौगात
🔹आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार रु. भत्ता
🔹मिनी आंगनबाड़ी को 7,500 रु.
🔹आंगनबाड़ी सहायिका को 5 हजार रु.
🔹ग्राम पटेलों को 3 हजार रु.
🔹MDM रसोईयों को 1,800 रु.
🔹स्कूल के सफाई कर्मचारियों को 2,800 रु.
🔹होमगार्ड को 6,300 से 6,420 रु.
मितानिनों को सम्मान,यूवाओ को सम्मान अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्गो को सम्मान यही है हमारी कांग्रेस की भूपेश सरकार!!
#जयहोछत्तीसगढ़_महतारी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.चंद्रशेखर खूंटे…!!