
संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
सक्ती जिला के नगर पंचायत जैजैपुर में आगामी वर्ष 2024 में रामनामी बड़ेभजन_मेला होना है ,जिनके लिये भजन मेला स्थल पर जयस्तंभ निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी के कर कमलों द्वारा दिनाँक 05/05/23 को सम्पन्न हुआ इस अवसर पर क्षेत्र के नगर के जनप्रतिनिधि गण सम्मिलित हुवे एवं जैजैपुर नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि 116 साल में बड़े भजन मेला जैजैपुर को मिला है यथासंभव हम भी सहयोग करेंगे केदार खांडे ने बड़े मेला को लाने में बहुत ही प्रयास किया था वट वृक्ष की भांति विशाल है मनहरण मनहर ने कहा कि व्यक्ति शुरुआत में चाहते है हो जाएगा क्योंकि सबको सबको मिलकर इस वीणा को उठाना है हम सभी को समानता बनाकर इस बड़े भजन मेला को सफल बनाना है सोनसाय देवांगन ने कहा कि हम सब दलगत राजनीतिक से उठकर यह कार्यक्रम को सफल बनाएंगे हम व्यक्तिगत रुचि लेकर भरपूर सहयोग करेंगे छोटेलाल भारद्वाज ने कहा कि आज हमारे समाज के लोगो की आशीर्वाद था इसलिये जैजैपुर में राम राम भजन मेला होने वाले है।
सेतबाई अशोक बघेल,मुनीराम आजाद,हरिशंकर बंजारे,तेजराम रत्नाकर,गंगाराम लहरे,उमाशंकर बर्मन,भोजराम बघेल,सोमपाल बर्मन नन्दकुमार चन्द्रा,इंद्रा राजेश लहरे छोटेलाल भारद्वाज, डॉ दिलीप चन्द्रा,मोहन कुम्हकार,दीपचंद अग्रवाल, नरेंद्र प्रजापति, हरनारायण यादव,सूर्य चन्द्रा,अमृतलाल,डाक्टर प्रसाद चन्द्रा,मनहरण मनहर,सुखदेव खूंटे, सेतराम कुर्रे उमाशंकर,केदार खांडे, भगवान दास किशोर,सुकदेव दिव्य,राधेश्याम चन्द्रा,सुकदेव खूंटे, जुधराम सोनवानी,रोहित चन्द्रा,महेंद्र चन्द्रा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे मंच संचालक श्यामलाल सितारे ने किए।