

आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया जिला जेल
⏺ आरोपी आदतन जुआड़ी है जिसको पूर्व में भी जुआ के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है
⏺ आरोपी आशीष सिंह उर्फ अस्सू ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा
⏺ आरोपी के विरुद्ध धारा 296 BNS (द), (ध) SC/ST Act के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी आशीष सिंह उर्फ अस्सू ठाकुर निवासी कोटमीसोनार जो थाना अकलतरा क्षेत्र का आदतन जुआड़ी है जिसके द्वारा दिनांक 03.07.25 को प्रार्थी बबलू केसर निवासी ग्राम कोटमीसोनार को शराब के नशे में बिना वजह के अश्लील गाली गलौच किया था, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 297/2025 धारा 296 BNS (द),(ध) SC/ST Act के कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ आरोपी घटना घटित कर फरार था जिसका थाना अकलतरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी कड़ी में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्ग दर्शन में तथा SDOP श्री प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पेश उपरांत जिला जेल दाखिल किया जा चुका है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में SDOP प्रदीप सोरी के नेतृत्व में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरीक्षक बी एल कोसरिया, आरक्षक गौकरण राय, सोमेश शर्मा का योगदान सराहनीय रहा।