
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
————————–
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जांजगीर में दिनांक 17/02/2023 को सम्पन्न हुआ। जिसमें जैजैपुर विकासखण्ड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचंदा के तीन छात्राएं कु हेमा चंद्रा,चांदनी यादव, हेमा विश्वकर्मा सम्मिलित हुए। क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कचंदा के छात्राएं जिला स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त किए। बच्चों को मार्गदर्शन करने में विद्यालय के ब्याख्याता श्री एस आर भारते एवं ब्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमती जागेश्वरी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख श्री पी आर कर्ष जी द्वारा बच्चों और शिक्षको को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।