
पत्रकार साथी जन आवाज बनकर क्षेत्रीय विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें… चितरंजय पटेल, संरक्षक
जिला पत्रकार संघ सक्ती की संगठनात्मक बैठक संरक्षक व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल की उपस्थिति एवम अध्यक्ष तपेश शर्मा की अध्यक्षता में मालखरौदा विश्राम गृह में आयोजित की गई जिसमें सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर व डभरा के पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में पत्रकार संघ के मालखरौदा इकाई का गठन करते हुए सर्वसम्मति से भूपेंद्र गबेल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा उनके द्वारा मनोनीत ब्लॉक कार्यसमिति का अनुमोदन किया गया।

इन पलों में संरक्षक चितरंजय पटेल ने नवगठित ब्लॉक पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त कि भूपेंद्र गबेल की अगुवाई में मालखरौदा पत्रकार संघ आम जनों की आवाज बन क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी। अध्यक्ष तपेश शर्मा ने सभी ब्लॉक के पत्रकार साथियों से आग्रह किया कि हर हालत में सदस्यता अभियान पूर्ण कर सभी ब्लॉक इकाइयों का गठन 31जनवरी कर लिया जावे तो वहीं नव मनोनीत अध्यक्ष भूपेंद्र ने सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।
आज की बैठक जिला सचिव महेंद्र बरेठ, उपाध्यक्ष राम अवतार साहू, नितिन शुक्ला, करण अजगल्ले, राकेश साहू,उमेश साहू,चेतन बौद्ध, महेंद्र कर्ष,संजू लहरे,सत्यपाल, उदित नारायण, साधराम मनहर, भानु प्रताप गबेल, योगेश सीदार, रमेश देवांगन, लाला उपाध्याय, राजीवलोचन साहू, विजय धीरहे आदि पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति रही।