राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का तत्परता से निराकरण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
जनदर्शन में आज कुल 31 आवेदन हुए प्राप्त
बेलादुला 15 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमनागरिकों की विभिन्न शिकायत, समस्या एवं मांग से संबंधित प्राप्त विभिन्न आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुना। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में ग्राम पलाड़ी कला के जगसाय ने नक्शा सुधार, प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु ग्राम सोनादुल जगदीशप्रसाद, ग्राम बाराद्वार बस्ती के रामाधार यादव और ग्राम मंद्रागोढ़ी लंबोदर प्रसाद यादव ने आवेदन दिए। सरपंच ग्राम पंचायत लटियाडीह के सरपंच के द्वारा शासकीय राशि के गबन का सीबीआई जाँच कराने के आवेदन नाम ग्राम पंचायत लटिया डीह डभरा के उपसरपंच सुन्ती मीरी ने आवेदन दिए जिस पर कलेक्टर में त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में आवेदको द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण, बिजली बिल समस्या, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, नामांतरण, आवास निर्माण, रोजगार प्रदाय, आर्थिक सहायता, सीमाकंन, राशन कार्ड बनाने, पट्टा दिलाने संबंधी कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बिधवार को 1 बजे से आयोजित किया जा रहा है।