

जनपद मालखरौदा जिला सक्ती ग्राम पंचायत अमलीडीह मे चुनाव के पहले गांव वालो को वादा किया था कि

मै चुनाव जीत जाता हु तो गांव के किसी के घर मे मृत्यु हो जाता है तो 5000 रूपया और 50 किलो चावल और किसी के इहा सादी होता है लड़की हो या लड़का उसको 5000 रूपया अनुदान रासी दिया जायेगा बोला था उस वादा को पुरा करते हुए राज कुमार सरपंच जी ने मृतक श्याम बाई बरेठ और झुलवा बरेठ इन दोनो

परिवार को 5000 और 50 किलो चावल दिया और खीरबाई को सादी का अनुदान रासी 5000 रूपया दिया गया इसमे समिल रहे सरपंच राजकुमार सिदार उपसंरपच मान सिह सिदार पंच जगेश्वर सिदार शिवकुमार

सिदार प्रताप सिंह सिदार शिवकुमार चौहान कर्मठ मजदूर सेवा संगठन के सचिव रामरतन चौहान संजय मनहर बुदेशवर एव समस्त ग्रामवासी अमलीडीह