मतदाता सूची में पति पत्नी का नाम भी एक दूसरे वार्ड में हेराफेरी तथा छेड़छाड़ का आरोप
बेलादुला / सक्ती – सक्ति जिला के जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरियागढ के वार्ड बटांकन में भारी गड़बड़ी की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आकोश है।
इसकी शिकायत 16 दिसंबर को जनपद पंचायत डभरा सीईओ से की गई। पंचायत के वार्डों का निर्धारण करते समय न तो भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखा गया है और न ही जनसंख्या संतुलन का पालन किया गया है। कई वार्डों में परिवारों की संख्या अत्यधिक है जबकि कुछ वार्ड बहुत छोटे बनाए गए है। यह बटाकन पंचायत नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता है। जिसमें पूरी तरह से इधर उधर किया गया है और सचिव द्वारा बताया जा रहा है कि आनन फानन में यह कार्य किया गया है। ग्राम के मतदाता ऑनलाइन सूची देख कर इसकी जानकारी ले रहे है ऐसे लगभग 100 से अधिक मतदाता का नाम इधर उधर हो गया है जिससे मतदाताओं में काफी नाराजगी तथा आक्रोश है, यह कार्य ग्राम पंचायत सचिव से मिल कर चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए एक साजिश के तहत किया गया है इसकी जानकारी जिला में जानकारी करने पर नियम के अनुसार से किया गया और अंतिम प्रकाशन एवं दावा आपत्ति का समय भी दिया गया है ।
इसकी जानकारी ग्राम वासियों तथा पंचगणों को नहीं बताई गई है । मनमाने ढंग से वार्ड को काटकर बनाया गया है जिसमें आपस में पति. पत्नी को भी अलग अलग वार्ड में दर्ज किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के सभी वार्डे में किया गया है। जो कि पंचायत के वार्ड परिसीमन में भारी गड़बड़ी की जाँच का विषय है