संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
जैजैपुर।। आप सभी क्षेत्रवासियों को जानकी सतनारायण चंद्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष जैजैपुर के तरफ से सभी को होली उत्सव के पावन पर्व पर सबको होली उत्सव की बहुत-बहुत बधाई और अपने जीवन में इसी तरह उत्साह जो होली में मनाएंगे यह होली के लिए नहीं यह अपने जीवन में ऐसा ही उत्साह बनाकर एक दूसरे से मिल कर के और जिस तरह से जैन धर्म में एक क्षमा पर्व आता है पूरी साल भरे के गिला शिकवा जाने अनजाने में जो कटु वचन है उनके लिए जैन धर्म में क्षमा पर्व मनाया जाता है वैसे हमारे सनातन धर्म में हिंदू धर्म में यह जो होली का पर्व है जो भी यार से दोस्त से परिवार से भाइयों से कोई भी प्रकार से ग्रहों के कारण से आपसी तालमेल में यह बात विवाद या कटुता यह किसी के प्रति बैर भाव यदि रहा होगा यह रखे होंगे सारे चीजों को आज होली जलेगी उसी में अपने छल कपट द्वेष भाव को जला देना और कल उत्साह के साथ में पूरे सृष्टि के जितने भी जीव हैं सभी से प्रेम करें सभी से अच्छे से बातें करें और सारी चीजों को भूल कर के एक नम्रता विनम्रता प्रेम भाव से तालमेल को बैठा कर के चले जो बातचीत बंद है उसको चालू करें क्योंकि छोटा बनने वाला ही बड़ा होता है और बड़ा बनने वाला कभी छोटा नहीं होता है इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए होली उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनायें ।